लाम्बाहरिसिंह में श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
18
लाम्बाहरिसिंह में आयोजित श्रमिक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मंचस्थ अधिकारी एवं प्रतिभागी
लाम्बाहरिसिंह में आयोजित श्रमिक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मंचस्थ अधिकारी एवं प्रतिभागी

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एंव विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रीफडफ डेवलपमेंट फाउण्डेशन एवं मानव मित्र मंडल सेवा संस्थान मालपुरा के सहयोग से गुरूवार को ग्राम पंचायत सभागार लाम्बाहरिसिंह में दो दिवसीय ग्रामीण असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन  डीटीएनबीडब्ल्युईडी के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. पंकज रस्तोगी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान के नोरतमल रैगर, रीफडफ डेवलपमेंट फाउण्डेशन के संस्थापक नवरतन सैन, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व सहवृत पार्षद नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं वार्ड पंच मधु सैन समापन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को डॉ. पंकज रस्तोगी, नवरतन सैन, नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कोविड से बचाव हेतु निरन्तर मास्क उपयोग, ई-श्रम कार्ड, केंद्र व राज्य सरकार की श्रमिकों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाएं, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के युवा व महिला मण्डल एवं स्वयं सहायता समूह गठन प्रक्रिया, श्रमिक शिक्षा के उद्देश्य, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पंचायतराज व्यवस्था, महानरेगा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी योजना, शिक्षा सेतु, पालनहार योजना, कौशल विकास से स्वरोजगार के अवसर एवं स्वयंसेवी रक्तदाता जागरुकता इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर विजेश नामा, राजेश बैरवा, दीपक चावला,  रामसिंह बैरवा, सुरेश मेघवंशी एवं राजू बैरवा सहित युवाओं ने कार्यक्रम संचालन में सराहनीय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here