अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्रीशियन कर्मचारी संघ जिला शाखा टोंक के आह्वान पर शुक्रवार को मालपुरा अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा संवर्ग की मांगो की क्रियान्विति हेतु चलाए जा रहे आन्दोलन के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। मुजाहिद अली, मोहन लाल रैगर, रणजीत सिंह, भरत राम गुर्जर सहित अन्य द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि लैब टेक्रीशियन संवर्ग ने लगातार अपनी जायज मांगो व वेतन विसंगतियों को लेकर मरीज हित में अनेकों बार सकारात्मक आन्दोलन किए व विधायक, सांसद, मंत्रियों व जिला कलक्टर सहित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए। लेकिन सरकार ने वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांगो पर आज तक किसी भी प्रकार का सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया। साथ ही सरकार ने विभिन्न स्तरों पर वर्तमान व पूर्व चिकित्सा मंत्री मंडल उपसमिति के समक्ष अनेकों बार वार्ता कर समझौते किए लेकिन मांगो को प्रक्रियाधीन बताकर आश्वासन दिए जा रहे है। जहां केन्द्र सहित अन्य राज्यों में लैब टेक्रीशियन के भत्ते व ग्रेड-पे 2800 से बढाकर 4200 किया जा चुका है वहीं राजस्थान में आज तक ग्रेड पे 2800 ही दी जा रही है जिसको लेकर लैब टेक्रीशियन संवर्ग में रोष व्याप्त है। जिसके तहत अपनी मांगो एवं वेतन विसंगतियों के निराकरण कर क्रियान्विति हेतु आन्दोलन का फैसला लिया गया है। आन्दोलन के तहत शुक्रवार को विरोध स्वरूप कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य करने, 17 व 18 सितम्बर को 2 घण्टे लैब कार्य का बहिष्कार करने, 24 से 26 सितम्बर तक 72 घण्टे प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सवाई मानसिंह अस्पताल में धन्वन्तरि आउट डोर के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्तानुसार के बावजूद भी मांग पूरी नहीं होने की दशा में राज्य के समस्त लैब टेक्रीशियन को मजबूरन 28 सितम्बर से अनिश्चतकालीन हडताल पर जाने को मजबूर होंगे।