शिक्षण संस्थानों में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, नन्हें-मुन्नें राधा-कृष्ण के रूप को देखकर मोहित हुए अभिभावक

0
281

सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्ठमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में विद्युतीय उपकरणों से सजावट की गई है तथा मंदिरों व देवालयों में देर रात तक विशेष पूजा-अर्चना की गयी ।शहर के कई शिक्षण संस्थानों में शनिवार व रविवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जहां नन्हें-मुन्नें राधा-कृष्ण के विभिन्न रूपों को देखकर विद्यालयों में मौजूद अभिभावक मोहित हो गए। बृजलाल नगर स्थित एमपीएस शिक्षण संस्थान में शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पूर्व में की गई तैयारियों के अनुसार बालिकाओं को राधा तथा बालकों को कृष्ण स्वरूप में तैयार किया गया। कृष्ण लीला के आधार पर कृष्ण के जीवन से जुडी कई झांकिया बनाई गई तथा महारास कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनू चांदा ने बताया कि स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया तथा कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here