Tonk जिले में आज यहॉ हो रहा हे कोविड-19 टीकाकरण

0
73
Kovid-19 vaccination is happening here in Tonk district today
Kovid-19 vaccination is happening here in Tonk district today

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि जिलें में Kovid-19 vaccination 3 जुलाई 2021 को इन स्थानों पर किया जा रहा हे

डॉ0 यादव ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन टोंक शहर में यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड में 500 व्यक्तियों का, यूपीएचसी पुरानी टोंक में 200 व्यक्तियों का, यूपीएचसी सोलंगपुरा में 200 व्यक्तियों का, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में 300 व्यक्तियों का, पीएचसी रजबन में 150 व्यक्तियों का, पीएचसी कालीपलटन में 150 व्यक्तियों का, पीएचसी तख्ता में 150 व्यक्तियों का, छावनी मदरसा में 200 व्यक्तियों का, पषु चिकित्सालय धन्नातलाई टोंक में 150 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपखंड टोंक में सीएचसी पीपलू, पीएचसी रानोली, पीएचसी कठमाना, पीएचसी बगड़ी, पीएचसी डारडा तुर्की, पीएचसी नानेर, पीएचसी झिराना, पीएचसी पारसोटिया, पीएचसी गहलोद, पीएचसी पराना, सीएचसी अरनियाकेदार, पीएचसी बमोर, पीएचसी अहमदपुरा चौकी, पीएचसी देवपुरा, पीएचसी डारडा हिन्द, पीएचसी मेहंदवास, सीएचसी छान, पीएचसी भरनी, पीएचसी सांखना, पीएचसी काबरा, पीएचसी अरनियामाल, पीएचसी लवादर में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड मालपुरा में यादव धर्मशाला डिग्गी, सीएचसी मालपुरा, पीएचसी पचेवर, पीएचसी सोडा, उपस्वास्थ्य केंद्र डोरिया, रा.सी.से.स्कूल रिण्डलिया, उपस्वास्थ्य केंद्र देवल, पीएचसी कलमण्डा, पुराना पंचायत भवन लावा, उपस्वास्थ्य केंद्र कडीला में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड निवाई में राजकीय विद्यालय करेड़ा बुजुर्ग, शिवपुरा, ललवाड़ी, बड़ा गांव, खण्डवा, हमीदपुरा, पीएचसी सीरस, रा.वि. श्योसिंहपुरा, पंचायत भवन राहोली, रा.वि. चतुर्भुजपूरा, पीएचसी मुंडिया, रा.वि. बिडौली, बहकवा, पलाई, अलियाबाद, चैनपुरा, केरोद, पीएचसी दत्तवास, रा.वि. अरनिया , हिंगोनिया, बनस्थली, पीएचसी सुनारा, सीएचसी झिलाई, सीएचसी निवाई में टीकाकरण किया जाएगा। उपखंड निवाई में ही कोवैक्सीन की डोज रा.वि. दहलोद, रा.वि. तुर्किया एवं बीसीएमओ कार्यालय भवन निवाई में लगाई जाएगी।

इसी प्रकार उपखंड टोडारायसिंह में महल स्कूल, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागोरी मोहल्ला, सामुदायिक भवन ब्रह्माणी माता, पीएचसी हमीरपुर, लाम्बा कला, राउप्रावि चूली, पीएचसी पंवालिया, पीएचसी गणेती, राउप्रावि मोडियाला, उपस्वास्थ्य केंद्र सालग्यावास, उपस्वास्थ्य केंद्र टोपा, उपस्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा, राउप्रावि कूकड, ग्राम पंचायत भवन थडोली, सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेडूल्या खुर्द, राउप्रावि बावड़ी, राउप्रावि भांसू, उपस्वास्थ्य केंद्र मुंडिया कला, राउप्रावि बांसेड़ा, राउप्रावि भंावता, राउप्रावि मेहरू, उपस्वास्थ्य केंद्र इंदोकिया, उपस्वास्थ्य केंद्र सांवरिया, उपस्वास्थ्य केंद्र कुहाडा बुजुर्ग में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड देवली में सीएचसी देवली, दूनी, उपस्वास्थ्य केंद्र चांदसिंहपुरा, पीएचसी नगरफोर्ट, उपस्वास्थ्य केंद्र रामसागर, रतनपुरा, हिसामपुर, रामथला, बड़ला, डाबर कला, पीएचसी देवली गांव, उपस्वास्थ्य केंद्र कासीर, पनवाड़, अंबापुरा, आंगनवाड़ी केंद्र देवीखेड़ा, उपस्वास्थ्य केंद्र चांदली, उपस्वास्थ्य केंद्र नयागांव, पीएचसी आंवा, उपस्वास्थ्य केंद्र कनवाड़ा, बडोली, पीएचसी घाड, उपस्वास्थ्य केंद्र चारनेत, गैरोली, जूनिया में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड उनियारा में सीएचसी अलीगढ़, उपस्वास्थ्य केंद्र झुण्डवा, खातोली (गाडोली), पागड़ी, डाबला, बालीथल (बामनिया), समरावता, कचरावता (हमीरापुर), बोसरिया, उखलाना (प्रा0वि0आंसलगांव), पीएचसी पचाला (प्रा0वि0 पचाला), उपस्वास्थ्य केंद्र चौरू, हैदरीपुरा (पाडली), रिजोदा, पीएचसी सौप, उपस्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुरा (कोटडी मोड), पायगा, पीएचसी बनेठा, उपस्वास्थ्य केंद्र सुरेली, कुण्डेर, खोहल्या, रूपपुरा, सूथंडा (कन्या विद्यालय), पीएचसी ककोड, उपस्वास्थ्य केंद्र नयागांव, ढिकोलिया प्रा0वि0 चैनपुरा, उपस्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर (देवपुराखुर्द), रानीपुरा (याकूबपुरा), गोठड़ा (प्रा0वि0 भानपुरा), खेलनिया (प्रा0वि0 भीमगंज) मोहम्मदगढ़ (प्रा0 वि0), सीएचसी उनियारा में टीकाकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here