चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत शुकवार को मालपुरा उपखण्ड के सात केन्द्रों पर लाभार्थियों को कोवैक्सिन का का टीका लगाया गया। ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी व डॉ. नासिर ने बताया कि आज ब्लॅाक मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिग्गी, देवल, आवड़ा, डूगंरीखुर्द, अबापुरा सीतारामपुरा के केन्द्रों पर लाभार्थियों को कॉवैक्सिन डोज का टीका लगाया गया। सभी केन्द्रों पर 45 वर्ष व उससे ऊपर तथा 60 वर्ष व उससे ऊपर के लाभार्थियों को कौवैक्सिन का टीका लगाया गया। इधर पंचायत समिति मालपुरा के प्रधान सकराम चौपड़ा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डिग्गी में स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कोविड-19 के तहत अस्पताल की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ब्लॅाक मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी व डॉ. नासिर ने भी निरीक्षण करते हुए अस्पताल के सभी कार्मिकों को अस्पताल में तय यूनिफोर्म में आने के निर्देश दिए। इधर पूर्व जिला परिषद् सदस्य व वर्तमान पंचायत समिति सदस्य रूपचन्द आकोदिया ने देवल गांव पहुंच कोविड वैक्सीन का टीका लगवाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। गांव टोरडी में टोरडी सरपंच हेमेन्द्र सिंह व संत मोतीगिरीजी महाराज ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टोरडी में कोविड-19 का टीका लगवाकर लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।