बस्सी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बूड़थल के ग्राम रामसिंहपुरा कानोता रेलवे स्टेशन की रा.मा. विद्यालय में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सरपंच सरिता मीना के द्वारा व समर्पण संस्थान, मालवीय नगर, जयपुर की तरफ से गरीब बच्चों के माता पिता को खाद्य सामग्री का वितरण करवाया गया| इस मौके पर समर्पण संस्थान सचिव साध्वी आंनद गौतमी आचार्य, प्रधानाचार्य विक्रम मीना, उपसरपंच रामावतार, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र बंजारा, पंच सुरेश एवं बसंती, कार्यकर्ता पूरण, बाबू ब्याडवाल, नाथू पटेल, लाला, सविता पटेल, सीमा भाटिया, राम बैनाड़ा, सीताराम, युगांधर, हनुमान, काना खोड़ा, धर्मराज, सुरेश, राकेश, युगांधर, राजेश व काफी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे|