विश्व खाद्य दिवस के अन्तर्गत बैंक ऑफ बडौदा द्वारा 01 से 16अक्टूबर तक मनाए जा रहे किसान पखवाडा के अन्तर्गत शाखा टोरडी द्वारा गांवो में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। शाखा प्रबधंक भरतराज चौधरी ने बताया कि विश्व खाद्य दिवस के अन्तर्गत बैंक ऑफ बडौदा द्वारा मनाए जा रहे किसान पखवाडे के तहत टोरडी शाखा द्वारा भी 01 से 16अक्टूबर तक किसान पखवाडा मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत क्षेत्र के गांवो में किसान चौपाल का आयोजन कर विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत करवाया गया है। शाखा प्रबधंक चौधरी ने बताया कि किसान पखवाडे के अन्तर्गत सोमवार को बंैक शाखा में टोरडी, तिलाजूं, डूंगरी के बजरंग मुंवाल टोरडी, जगदीश मुंवाल, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौधरी टोरडी, घासी लाल, पोखर लाल तिलांजू, गोरधन जाखड रामपुरा जाटान, जगदीश गुर्जर देवलिया पट्टी गुजरान, हनुमान पटेल भावलपुर, रामपाल शर्मा अम्बापुरा, कृष्णगोपाल अम्बापुरा, शिवराज जाट डूंगरी खुर्द, प्रेमचंद माली बालापुरा, भंवर लाल ताखर शेरगढ, अख्तर मोहम्मद मालपुरा सहित कुल15 प्रगतिशील किसानो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों के साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण व बडौदा शाखा टोरडी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।