श्रीश्याम मित्र मंडल मालपुरा के तत्वावधान में मालपुरा से खाटूधाम पदयात्रा धूमधाम से रवाना हुई। श्रद्धालू श्याम भजनों की धुन पर नाचते गाते सीताराम मंदिर खवास जी के कटले से रवाना हुए। मालपुरा से रवाना हुई खाटू धाम की यह 31 वीं पदयात्रा है जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालू श्रद्धा का निशान-ध्वज- लेकर शामिल हुए। पदयात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से सवागत किया गया था इस दोरान श्रीश्याम मित्र मंडल पदयात्रा संघ के पवन कुमार मेंदवास्या ने बताया कि मालपुरा से खाटू धाम के लिए 31 वीं पदयात्रा का शुभारंभ मालपुरा पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी पार्षद नेहा विजय पूर्व शहरमंडल अध्यक्ष दिनेश विजय द्वारा पूजा अर्चना व झंडी दिखा कर किया गया। है तथा मुख्य बाजार में श्रद्धालुओं की ओर से पदयात्रियों को शर्बत व अल्पाहार भी दिया गया।