कावड यात्रा 4 अगस्त को गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होगी जिनका सायंकालीन भोजन का कार्यक्रम टोडारायसिंह में तथा रात्रि विश्राम मोर गांव में होगा। जहां से 5 अगस्त को सुबह अल्पाहार के बाद कावडिए रवाना होकर अम्बापुरा होते हुए मालपुरा पहुंचेंगे। इसी दौरान अम्बापुरा गांव में कावडियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। कावड यात्रा समिति के विकास शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा बडी धूमधाम से मालपुरा शहर में टोडा रोड से प्रवेश करेगी जो आरएसी चौकी ट्रक स्टैण्ड, दूदू रोड चौराहा, व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, गांधीपार्क, ज्योति मार्केट, सीताराम जी का मंदिर, माणक चौक पुरानी तहसील होते हुए घाणा के बालाजी मंदिर पहुंचेगी जहां घाण्ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। कावड यात्रा समिति ने प्रशासन को पूरा सहयोग करने की जानकारी दी है। कावड यात्रा समिति के विकास शर्मा ने बताया कि पिछली बार कावड यात्रा के दौरान जो घटना हुई उसकी पुनरावृति को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण इंतजाम किए गए है।