किरावल में आयोजित प्रतियोगिता में कशिश ने किया श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन
उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पुरानी तहसील मालपुरा की छात्रा कशिश शर्मा ने राजकीय उमा विद्यालय किरावल में 17 वर्ष आयु वर्ग की जिलास्तरीय जिम्रास्टिक प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर अपना, विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। विद्या मंदिर की छात्राओं ने प्रतियोगिता में खेल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह पदक जीता। विद्या मंदिर की बहिन कशिश शर्मा व गीता सैनी का राज्यस्तर पर चयन किया गया है। विद्यालय की दोनों छात्राएं उदयपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। कशिश के शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीतने की खबर मिलते ही परिवारजन, रिश्तेदार व इष्ठ मित्रों सहित विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा को बधाईयां दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्या मंदिर में कक्षा 8 में अध्ययनरत कशिश शर्मा पुत्री लक्ष्मण चंद शर्मा ने आगे चलकर देश के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त करते हुए बताया कि वह कडी मेहनत कर आगे भी खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। कशिश शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपनी माता सुलोचना देवी को दिया तथा बताया कि उनकी मां हमेश कडी मेहनत की प्रेरणास्त्रोत रही है।