तीर्थनगरी डिग्गी में माघ मास में शुक्ल अष्ठमी रविवार को श्रीजी महाराज के दरबार में 56 भोग की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर कल्याण महाराज की अद्भुत श्रृंगारयुक्त झांकी सजाई गई। रविवार का संयोग होने के कारण अलसवेरे मंगला आरती से ही कल्याण महाराज के दर्शनों के लिए भक्तगण उमडे तथा हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीजी महाराज के दर्शन करने का पुण्य कमाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामराय शर्मा मोहनपुरा वाटिका वालों को यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यजमान परिवार की ओर से श्रीजी महाराज को नवीन पोशाक धारण करवाई गई तथा फूलों से श्रीजी महाराज का श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर पुजारी कैलाश चंद शर्मा की ओर से यजमान परिवार को श्रीजी महाराज का दुपट्टा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कल्याण महाराज को 56 भोग का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया।