बृजलाल नगर मालपुरा टोंक निवासी दिव्यांग खिलाडी जुगराज सिंह ने थाईलैंड में 26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित थाईलैंड-इंडिया सिटिंग वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विदेशी धरती पर भारत सहित प्रदेश व मालपुरा शहर का नाम रोशन करने का कारनामा कर दिखाया। जुगराज सिंह की शानदार परफार्मेन्स के दम पर भारत ने थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर मालपुरा व टोंक जिले का नाम विदेश में रोशन किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश का मान बढाने वाले खिलाडी जुगराज सिंह के मालपुरा पंहुचने पर शिव बद्री केदारनाथ मंदिर मालपुरा पर बडवा समाज के अध्यक्ष हरिसिंह, भारत विकास परिषद के सुरेंद्र सिंह, पैरा वॉलीबॉल राजस्थान टीम के कोच पप्पू सिंह, टीकम चंद प्रजापत, शशिकांत, लोकेन्द्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, भेरुबक्स सिंह, अजय सिंह, विक्रम सिंह, दातार सिंह, फतेह सिंह, रणवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, भंवर सिंह, मुकेश सिंह, दुर्गा सिंह, करण सिंह व अन्य मालपुरा शहरवासियों ने जुगराज सिंह का भव्य स्वागत कर हार्दिक बधाई दी व फूलमालाओं से लादते हुए देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडी जुगराज सिंह को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।