#malpura टोडारासिंह क्षेत्र के क्षत्रिय टाक समाज की आज शिव मन्दिर आदर्श नगर मालपुरा में बैठक संपन्न हुई जिसमें एडवोकेट जगदीश प्रसाद टाक एवं दौलत चन्द टाक की अध्यक्षता में समाज के हित में चर्चा परिचर्चा की गई
यह भी देखे :- अपना मित्र परिषद के टोंक जिलास्तरीय पुस्तकालय का उद्घाटन सम्पन्न
इस दौरान समाज के लोगों ने अपनी आपसी सहमति से क्षेत्र की नई कार्य कारणी का प्रस्ताव लेकर सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए पत्रकार मनोज कुमार टाक डिग्गी, महामन्त्री अरविंद कुमार टाक मालपुरा, उपाध्यक्ष टीकम चन्द टाक चांदसेन , सयुक्त मन्त्री विजेन्र्द कुमार टाक, कोषाध्यक्ष रतन लाल टाक,आय व्यय निरीक्षक त्रिलोक चंद टांक, केन्द्रीय सदस्य शंकर लाल टाक, को मनोनीत कर सर्व सहमति से नई कार्य कारणी का विस्तार किया गया है
ईस दौरान समाज के ऐ लोग रहे मौजूद गुलाब चंद टांक, भवर लाल टाक, ओमप्रकाश टाक, रामेश्वर प्रसाद टाक, दिनेश टाक, मुकेश टाक नितिन टाक सहित समाज के अन्य प्रबुद्ध जन रहे मौजूद।
यह भी देखे :- रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन का शपथ ग्रहण संपन्न