छात्र अभिभावक परिषद एंव विद्यालय विकास समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ

0
46

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में प्रधानाचार्य गिरधर सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देशानुसार छात्र अभिभावक परिषद एंव विद्यालय विकास समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक व समिति के सदस्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने 18 जनवरी से पुनः छात्रों हेतु विद्यालय खुलने से संबंधित निर्देशो के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी एंव आश्वस्त किया कि अब छात्रों के अध्ययन में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी ,जो भी अब तक पढ़ाई का नुकसान हुआ है वो पूरा कर दिया जायेगा। सचिव डॉ राजकुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय शिक्षण कार्य हेतु पूरी तरह तैयार है ,परिसर को पूर्णतया सैनिटाइज कर दिया है, हैंडवाश हेतु साबुन आदि की व्यवस्था हो चुकी है,सैनिटाइजर की मशीनें लगा दी गयी है।
प्रधानाचार्य ने जोर देकर कहा कि बिना मास्क और बिना अभिभावकों के सहमति पत्र के छात्रों का प्रवेश सम्भव नही होगा। सहमति पत्र का प्रारूप विद्यालय के सभी ऑनलाईन ग्रुप्स में भेज दिया गया है अभिभावक केदार शर्मा ने सोशल डिस्टनसिंग पर अपने सुझाव रखे। व्याख्याता दीपक गुप्ता ने संशोधित पाठ्यक्रम के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के शेर सिंह राजावत ,गीता वालिया, गोविंद नारायण विजय व बडी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
सचिव डॉ राजकुमार वर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here