भीषण गर्मी व उमस से परेशान नागरिकों एवं खेतों में बुवाई कर चुके किसानों के लिए गुरूवार का दिन राहत भरा रहा। दोपहर को आसमान पर छाए बादल जमकर बरसे जिससे शहरवासी तरबतर हो गए।
वेग के साथ आई बारिश से सडकों पर चारों ओर पानी जमा हो गया तो वहीं नाले-नालियों में उफान आ गया। मानसून के सक्रिय होकर बूंदो के रूप में बरसने पर किसानों सहित आमजन के चेहरे खिल उठे।
यह भी देखे :- छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जलमंदिर व चुग्गाघर का हुआ शुभारंभ
आमजन ने जहां गर्मी व उमस से राहत महसूस की वहीं बुवाई कर चुके किसानों की खेतों में बीज नष्ट होने की चिंता भी दूर हुई। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बरसात का वेग इतना तेज रहा कि दुपहिया वाहन चालकों को अपने-अपने वाहनों को साइड में खडे करना पडा वहीं सडकों पर भी पानी भर गया।
यह भी देखे :- मालपुरा शहर में बेतरतीब ढंग से खडे वाहनों पर की कार्रवाई, मचा हडकम्प
दोपहर 2 बजे तेज हवाओं के साथ आए अंधड के बाद अचानक बादलों ने उमड-घुमड कर बरसना शुरू कर दिया। आसमान पर छाए काले बादलों के कारण दोपहर में ही घुप्प अंधेरा छा गया। साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जो करीब पौन घण्टे तक झमाझम चलती रही।
यह भी देखे :- उमस और भीषण गर्मी में त्रस्त कर रही मनमानी, बिजली कटौती से ग्रामीणो में भारी आक्रोश
तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश का वेग इतना तेज रहा कि जहां दुपहिया वाहन चालको को अपने वाहनों को साइड में खडे होकर बारिश थमने का इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं भारी वाहनों को दिन में ही हैडलाइट ऑन कर वाहन चलाने पडे। झमाझम बारिश होने से शहर की सडके पानी से लबालब हो गई।
तेज बारिश होने से गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली वहीं बीज नष्ट होने के कगार पर पहुंच चुकी फसलों को जीवनदान मिलने से किसानों के चेहरों पर भी रौनक छा गई। बुवाई कर चुके किसानों का इंतजार खत्म होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। तेज गति से लगातार पौन घण्टे की बारिश से शहर की सडकों पर पानी भर गया तथा नालिया व नाले उफान पर आ गए।
यह भी देखे :- नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण समारोह आयोजित
मानसून की पहली तेज बारिश में बच्चे अठखेलियां करते नजर आए। बारिश के चलते बस स्टैण्ड, महावीर मार्ग, गांधीपार्क, माणक चौक बाजार, ट्रक स्टैण्ड, मीर कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पडा।