जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक हुई आयोजित

0
84

जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 21 मई को आयोजित होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा की समीक्षा की गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 101 जोडों का लक्ष्य रखा गया। वर वधू के पंजीयन, राशि व उनको दिये जाने वाली सामग्री पर चर्चा की गई। तहसीलवार जनसहयोग राशि तय की गई। बैठक में सम्मेलन समिति अध्यक्ष जयनारायण दहिया के अलावा संरक्षक रामलाल गुडिया, धर्मशाला समिति अध्यक्ष सत्यनारायण दहिया, मंत्री रामकरण बुगालिया जगदीश टांडी बजरंग लाल सरुडिया, उमेद दगोलिया छीतर लाल ताखर, बद्री लाल भूरटिया पूर्व अध्यक्ष, एडवोकेट शिवराज टांडी, नंदकिशोर बेनीवाल सिरोही, पूरणमल कोथ भावती, बजरंग लाल कुंडरवाल, रामेश्वर पटेल, रामलाल अध्यापक घारेडा, हीरालाल मंगोलिया, सुखलाल ताखर, रामनारायण सरूडिया सहित अनेक समाज बन्धु मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में कोरोना के बढते संक्र्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here