बस्सी जार ग्रामीण इकाई की कार्यकारिणी का हुआ गठन,बृजमोहन शर्मा बने अध्यक्ष
बस्सी चक स्थित बलराम आश्रम में रविवार को जार ग्रामीण इकाई कार्यकारिणी की मीटिंग की गई जिसमे सभी सदस्यों की सहमति से कार्यकारिणी घटित की गई।मीटिंग के दौरान विधायक बस्सी टीम द्वारा सभी पत्रकारों का माला व साफा पहनाकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर बृजमोहन शर्मा को चुना तो वही उपाध्यक्ष पर हनुमान जायसवाल ,चंद्रमोहन शर्मा व मीडिया प्रभारी महेश शर्मा को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सभी 16 लोगों को अलग -अलग पदो पर जिम्मेदारिया दी गई।
जार बस्सी ईकाई के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हमारे संविधान में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है और ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता करना कोई आसान कार्य नहीं है। यहां पर स्थानीय समस्याओं के लिए पत्रकार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों से कभी-कबार दुश्मनी भी मौन लेनी पड़ जाती है, लेकिन उन सब के बावजूद एक पत्रकार जनता तक सही एवं सटीक खबरें पहुंचाता है। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों एवं उनके परिवारों के लिए शहरी क्षेत्र के पत्रकारों की भांति ही योजनाओ का लाभ मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पत्रकारिता के स्तर को अधिक सुदृढ़ एवं मजबूत करने व पत्रकार एकता पर भी ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान हमारे संवाददाता महेश शर्मा ने बताया कि आये दिन पत्रकारो पर हमले होते रहते हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए जार ग्रामीण ईकाई का गठन कर बृजमोहन शर्मा को अध्यक्ष चुना गया है। इस दौरान मौके पर मौजूद पूर्व जिला पार्षद बेनीप्रसाद कटारिया,देवेश पोटल्या, ईश्वर सैनी शिवराम दुधली सहित लक्ष्मण टीम बस्सी के सदस्य व पत्रकार मौजूद रहे।