पंच कल्याण महोत्सव के तहत बुधवार की रात्रि को पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गांधी पार्क में विनतिया कार्यकम का आयोजन हुआ। जिसमें भगवान के माता पिता की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। पांडुक शिला महिला मंडल द्वारा भजन और नृत्य करके गोद भरी। इस कार्यक्रम में समाज के सैंकडों महिलाओ ने भाग लिया। मंडल की गुंजन मित्तल, निशा ठेग्या ने बताया कि पंच कल्याण के तहत महिला मंडल द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें महिलाओं द्वारा नाटक की प्रस्तुति व महिला संगीत आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।