शारदीय नवरात्रा के प्रथम दिन बुधवार को कस्बे सहित सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र के सभी मन्दिरों में आस्था व श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ा तथा घर-घर घट स्थापना की गई। प्रथम दिन पर नवरात्रा स्थापना अभिजित मुहर्त में घट की स्थापना कर नो दिन तक चलने वाली पूजा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए वही मन्दिरो में भी लगातार नो दिनों तक चलने वाले अखण्ड रामायण पठन के कार्यक्रम भी प्रारम्भ हुए। नवरात्रा स्थापना के अवसर पर कस्बे सहित ग्रामीण अंचलो के सभी मन्दिरों में आस्था व श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।