रामस्नेही सम्प्रदाय के अन्तर्राष्ट्रीय जगतगुरू स्वामी रामदयाल जी महाराज का सोमवार को मालपुरा में मंगल प्रवेश करेंगे। विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष मुरलीधर विजयवर्गीय ने बताया कि सोमवार को प्रात: 10 बजे महाराज श्री का व्यास सर्किल पर भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां से महाराज श्री को शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामद्वारा पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील होगी। जहां महाराज श्री का प्रवचन होगा। महामंत्री हनुमान प्रसाद विजय ने सभी समाजबंधुओं एवं धर्मपे्रमियों से अधिकाधिक संख्या में धर्मसभा में पहुंचकर स्वागत एवं प्रवचन का लाभ लेने का आह्वान किया है।