उपखण्ड अधिकारी राम कुमार वर्मा ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों व व्यापारिक संगठनों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी कोरोना गाईड लाईन की उपखण्ड क्षेत्र में सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सहित देश भर में ओमिक्रोन सहित अन्य वेरियंट का नया खतरा अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। तेजी से फैल रहे कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से नई गाईड लाईन जारी की गई है। नई गाईड लाईन के अनुसार मंदिरों में प्रसाद, माला चढ़ाने पर रोक, सामाजिक व धार्मिक सहित किसी भी प्रकार के राजनैतिक कार्यक्रम में 100 से अधिक संख्या नहीं होने तथा सम्मिलित होने वाले लोगों की सूची प्रशासन को देने, कार्यक्रम को लेकर उसकी विडियोग्राफी करवाने तथा आवश्यकता होने पर उसे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। शादी-ब्याह में गाईड लाईन से अधिक संख्या होने पर मैरिज गार्डन को एक सप्ताह के लिए सीज करने व नियमानुसार दण्ड लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में वर्मा ने खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी को अधिक से अधिक सैम्पलिंग बढाने के निर्देश देते हुए कहा कि उपखण्ड क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए दुकानदारों के यहां कार्य करने वाले मजदूरों सहित स्वयं दुकानदार, ठेले वाले, केबिन सहित सभी दुकानों के बाहर कोविड निरोधी दोनों डोज लगवाने का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी ने शैक्षणिक संस्थानों के संस्था प्रधानों को भी अपने-अपने विद्यालय व महाविद्यालय में 15 से 18 वर्ष के बालकों के प्रथम वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने व 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के दोनों डोज लगवाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीबीईईओ रमाशंकर स्वामी को विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षा पद्धति को अपनाने पर बल देने की बात कहते हुए बताया कि ऑनलाईन शिक्षण पर अधिक से अधिक जोर दिया जाए तथा विद्यालय में आने वाले बालकों के मुख्य द्वार पर हाथों को सैनेटाईज करने, मास्क अनिवार्य रूप से लगा होने, बैठक व्यवस्था में दो गज की दूरी सहित आवश्यक राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करवाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी कैलाश चंद विश्रौई ने बताया कि कोरोना गाईड लाईन की पालना करवाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सख्ती बरती जाएगी। गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज करेगी तथा सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। एसडीएम वर्मा ने कहा कि समाज को रोगमुक्त रखने, संक्रमण अथवा महामारी से बचाव हम सबकी जिम्मेदारी है जिसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। बैठक में पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपडा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, थानाधिकारी कैलाश विश्रोई, बीईईओं रमाशंकर स्वामी, बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी, अधिशाषी अधिकारी नवरतन शर्मा सहित अन्य विभागाधिकारी, व्यापार संगठनों के अध्यक्ष व अन्य मौजूद रहे।