सिकोईडिकोन संस्थान के तत्वाधान में कल्याण किसान सेवा समिति में ग्राम विकास समिति अध्यक्षों की आम सभा आयोजित की गई। जिसमे 70 गांवो के अध्यक्षों ने भाग लिया। संस्था निदेशक श्री पी एम पॉल ने बताया कि आप द्वारा जड स्तर से जुड कर समस्याओ का जो समाधान करवा रहे हो वो एक सराहनीय कार्य है। संस्था से डा. आलोक व्यास शाखा प्रभारी गिरवर सिंह राठौड, के एस एस अध्यक्ष जगदीश शर्मा, के एस एस महासंघ उपाध्यक्ष कैलाश गुर्जर ने संगठनो की मजबूती पर विचार व्यक्त किया। बैठक में ग्राम विकास समिति अध्यक्षों ने बताया कि बिजली का स्थाई शुल्क का बिल जो दो माह मे आता था। वर्तमान में एक माह मे भी वही आ रहा है जो कि अन्यायपूर्ण व अनुचित है एवं मीटर किराया भी जो दो माह में आता था उतना ही आ रहा है जिस पर सभी अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।