आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज के परम सान्निध्य में उपखण्ड के अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में अग्रवाल समाज चौरासी विवाह संयोग ग्रुप के तत्वावधान में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन व अग्रवाल युवा परिषद् के तत्वावधान में युवा अधिवेशन का आयोजन किया गया। परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जगदीश मोदी टोडारायसिंह, अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष हुकमचन्द जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष महावीर जैन सूराशाही मालपुरा, मंत्री आशुतोष सिंहल केकड़ी, विवाह संयोग ग्रुप के अध्यक्ष गणेश जैन लाम्बाकला वाले जयपुर, अग्रवाल समाज युवा परिषद् के अध्यक्ष विनोद नेवटा, मिलाप चन्द जैन किशनगढ़ ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। मुख्य अतिथि जगदीश मोदी ने कहा कि समाज की ओर से समय-समय पर ऐेसे आयोजन करने से युवक-युवतियों व परिवारजनों को उचित वर ढूंढने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज चौरासी के महामंत्री त्रिलोकचन्द जैन, मंत्री अनिल सूराशाही, जयपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र पराणा वाले जयपुर, मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल जैन, युवा परिषद् के संजय संघी टोंक, मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन मनीष जैन टोरड़ी ने किया।
परिचय सम्मेलन के बाद अग्रवाल सेवा सदन में युवा अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसरों व परम्परागत रोजगार के बदलते स्वरूपों व उनमें होने वाले नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई। युवा अधिवेशन का शुभारम्भ दोपहर में हुआ। जिसका शुभारम्भ अग्रवाल समाज चौरासी के संरक्षक रामलाल सिंहल झिराना, मुख्य अतिथि चार्टर्ड सी.ए. संस्थान जयपुर के सीए दिनेश जैन ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। सीए दिनेश जैन ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार का स्वरूप ही बदल गया है। रोजगार में समाज के लोगों को नवाचार अपनाते हुए व्यापार में परिवर्तन लाना होगा। विदेशी कम्पनियों के सामने छोटे-छोटे कारोबारियों का व्यापार समाप्त हो रहा है ऐसे में अपने व्यापार में नवाचार अपनाते हुए तथा उसमें समय-समय पर अपडेट करते हुए पम्परागत व्यापार को नवीन रूप देते हुए व्यापार में दिनोंदिन वृद्धि कर सकते है। अधिवेशन में युवाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारियां देते हुए परम्परागत व्यापार को बढाऩे तथा नवीन व्यापार के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।