शहर में बीती रात से ही इंटरनेट सेवा बंद है तथा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा

0
28

मालपुरा शहर में बीती रात से ही इंटरनेट सेवा बंद है तथा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई है। यहां तक कि बुधवार को शहर में समाचार पत्रों का वितरण करने तक की अनुमति नहीं दी गई। शहर की सडकों पर सन्नाटा पसरा हुआ है व केवल पुलिस वाहन ही गुजरते दिखाई दे रहे है। प्रमुख स्थानों पर वज्र वाहनों की नियुक्ति भी की गई है एवं वॉच टॉवर बनाए गए है। शहर में एटीएस, एसटीएफ, क्यूआरटी, कमांडो, आरएसी एवं पुलिस के जवान तैनात किए गए है। हर गली, मौहल्ले पर पुलिस जाब्ता तैनात है। जिससे शहर में अजीब सी खामोशी छाई हुई है। फिलहाल शहर में तनावपूर्ण शांति है। समाचार लिखे जाने तक अजमेर संभागीय आयुक्त के मालपुरा पहुंचने की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने ने शहरवासियों से शांति एवं कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग देने की अपील करते हुए किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here