केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर प्रातः 6 बजे योगाभ्यास शिविर आयोजित किया जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कोविड-19 मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के योग प्रोटोकॉल में दी गयी योग मुद्राओं और प्राणायाम को संस्थान के कर्मचारियों ने डॉ एस. सी. शर्मा,प्रधान वैज्ञानिक के मार्गदर्शन एवं सी. पी. टेलर के प्रदर्शन अनुसार किया। इस अवसर पर संस्थाननिदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने कहा कि योगासन व प्राणायाम से कर्मचारी न केवल स्वयं के शारिरीक स्वास्थ्य को बनाये रख सकते है बल्कि अच्छा मानसिक स्वास्थ्य भी प्राप्त कर सकते है। इससे संस्थान की उन्नति में उनका योगदान काफी उत्पादक रहेगा। इस अवसर पर योग इच्छूक कर्मचारियों ने नियमित रूपसे योगाभ्यास करने का भी संकल्प लिया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने सभी प्रतिभागीयों का धन्यवाद् किया।