अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा ने किया महेश नवमी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत

0
61
International Vaishya Mahasammelan branch gave a grand welcome to the procession of Mahesh Navami
International Vaishya Mahasammelan branch gave a grand welcome to the procession of Mahesh Navami

माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा का वैश्य समाज मालपुरा की तरफ से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री सुनील परतानी, महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बागला एवं माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों का वैश्य समाज मालपुरा द्वारा माला, साफा और शोल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

International Vaishya Mahasammelan branch gave a grand welcome to the procession of Mahesh Navami
International Vaishya Mahasammelan branch gave a grand welcome to the procession of Mahesh Navami

महामंत्री पवन सूराशाही ने बताया की अध्यक्ष सुरेश विजय के साथ वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन नीटू, संरक्षक सीताराम डालमिया ,गजराज देवी ,प्रकाश चंद पाटनी, मुकेश सेठी , राजेंद्र कोठारी ,अमृत चंद जैन पचेवर, डॉक्टर अंकित जैन, युवा संयोजक केदार गुप्ता, रामचरण डांस, राकेश जैन टोरडी ,दिनेश आनंद, प्रवक्ता रामजीलाल विजय, विजय कुमार टेमानी, जितेंद्र सूराशाही, राजाबाबू ठेग्या रमेश चंद जैन एवं अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम का कुशल संचालन राकेश जैन टोरडी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here