उपखंड क्षेत्र के सोडा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय का दो दिवसीय त्रिशताब्दी प्राकट्य महोत्सव 7 फरवरी से शुरू होगा। जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत जगवल्लभ राम स्नेही ने बताया कि 7 फरवरी को महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण व रात्रि जागरण के साथ होगी। 8 फरवरी को प्राकट्य महोत्सव के तहत कस्बे के विभिन्न मार्गों में होकर शोभायात्रा, जुलूस, संत सम्मेलन, भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें कबीर संप्रदाय वाराणसी के आचार्य विवेक दास जी महाराज सहित विभिन्न संप्रदायों के संत-महंत सहित विशेषजन हिस्सा लेंगे। वहीं इससे पूर्व 2 से 7 फरवरी शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा रामनिवास धाम में आयोजित होंगे। आचार्य ने स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी महोत्सव को लेकर बताया कि रतनगर्भा दिव्य भूमि ने अनेक दिव्य रत्नों को जन्म दिया है। इनमें राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा तहसील में ग्राम सोडा में 24 फरवरी 1720 को महाप्रभु का जन्म हुआ। गांव दांतड़ा, शाहपुरा जिला भीलवाड़ा में वैराग्य दीक्षा ली। भीलवाड़ा से रामस्नेही संप्रदाय की स्थापना की। उन्होंने बताया कि महोत्सव 2 फरवरी से प्रारंभ होकर 7 फरवरी तक निरंतर रामनिवास धाम शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान में मनेगा।