जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश

0
16

एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने राज्य सरकार की ओर से प्राप्त निर्देशों की पालना में पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की, जिसमें प्राप्त प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण कर प्रगति रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थना पत्र प्रार्थी गण जरिए मोहम्मद नईम एडवोकेट पार्षद वार्ड नंबर 17 मालपुरा टोडारायसिंह आरएसी चौकी के आगे नाला टूटने पर रास्ता अवरूद्ध व कॉलोनी में गंदा पानी इक_ा हो जाने के क्रम में शिकायत प्रस्तुत की गई जिस पर पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आपस में कार्डिनेट कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में प्रार्थना पत्र ग्रामवासी कांटोली बाबत हिंडोला के रास्ते पर निर्मित रपटे में भरे पानी को सिंचाई हेतु काम नहीं लेने के क्रम में के आवेदन पर जल संसाधन विभाग को समस्या का भौतिक सत्यापन करने एवं प्रार्थी को राहत दिए जाने के निर्देश दिए गए। प्रार्थना पत्र घासी लाल पुत्र हनुमान कुमार निवासी कुरथल की ढाणी गुजरान ग्राम पंचायत किरावल बाबत प्रार्थी के मकान के गेट के सामने पत्थर झाडयि़ां मिट्टी डाल कर अतिक्रमण किए जाने के क्रम में प्राप्त आवेदन पर तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी को निर्देशित किया गया। एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्राप्त निर्देशानुसार माह के प्रत्येक प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी तथा अगली बैठक में पूर्व बैठक में प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त की जाएगी। बैठक में पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, ईओं सीमा चौधरी, बीसीएमएचओं डॉ. नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here