उपखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए मालपुरा उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा द्वारा गठित टीम ने चालान काटे। उपखंड कार्यालय के कार्मिक अनिल शर्मा के नेतृत्व में मालपुरा टोड़ा सड़क मार्ग पर कोरोना से बचाव के लिए सरकार की एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले राहगीरों के चालान काटने की कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क के वाहन चलाने वालों के नियमानुसार 20 से अधिक चालान काटे गए।
अनिल शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र मे आज बिना मास्क घूमने वालों के चालान 5 लोगो ने चालान कर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया वही सोशल डिस्टनसिंग की अवहेलना करने पर 36 लोगो कर चालान कर 3600 रुपये वसूले गए। उपखंड क्षेत्र में कुल 41 चालान कर कुल 4600 रुपये जुर्माना वसूला गया।