राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में छठे दिन स्वयंसेवकों ने मालपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा के चिकित्साधिकारी डॉ. नासिर, लैब टैक्रीशियन मुजाहिद अली एवं रणजीत वर्मा ने स्वयंसेवको के हीमोग्लोबीन एवं रक्त गु्रप की जांच की। डॉ. नासिर ने स्वयंसेवकों को हीमोग्लोबीन बढाने के लिए आहार व दैनिक दिनचर्या में सुधार की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. नासिर ने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक स्वस्थ मनुष्य हर 6 माह में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति अथवा उपचार के दौरान रक्त की आवश्यकता वाले मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसके बाद स्वयंसेवको ने गोद ली गई बस्तियों एवं दादाबाडी में श्रमदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना श्रीवास्तव एवं डॉ. एस के अग्रवाल उपस्थित रहे।