भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की 31 रन से हार

0
54

भारतीय कप्तान विराट कोहली का बेहतरीन प्रयास (पहली पारी में 149, दूसरी पारी 51) बर्मिंघम में टीम इंडिया के लिए नाकाफी साबित हुआ. और मेजबान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 31 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. चौथे दिन पांच विकेट और जीत के लिए शेष 84 रन के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम लंच से करीब आधा घंटा पहले अपनी दूसरी पारी में 162 रन पर सिमट गई. और उसे 31 रन से ऐसी हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा!

विराट कोहली के अलावा निचले क्रम में हार्दिक पंड्या की संघर्ष कर सके. आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए हार्दिक ने 31 रन बनाए और वह दूसरी पारी में विराट के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. इंग्लैंड के लिए अंतर बेन स्टोक्स ने पैदा किया, जिन्होंने चार विकेट लिए. वहीं, जेम्स  एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो, तो आदिल राशिद और सैम कुरेन को एक-एक विकेट मिला. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले 20 साल के सैम कुरेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.194 रन के लक्ष्‍य के जवाब में दूसरी पारी में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत मुरली विजय और शिखर धवन ने की. दूसरे ओवर में धवन ने स्‍टुअर्ट ब्रॉड को पारी की पहली बाउंड्री लगाई.पारी के पांचवें ओवर में विजय को जीवनदान मिला जब एंडरसन की गेंद पर डेविड मालन ने कैच ड्रॉप कर दिया.हालांकि इस जीवनदान का विजय फायदा नहीं उठा पाए. छठे ओवर में भारतीय टीम को विजय (6 रन, 17 गेंद) के रूप में शुरुआती झटका लग गया, जिन्‍हें स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया. विजय की जगह केएल राहुल बैटिंग के लिए आए. शिखर धवन का खराब दौर दूसरी पारी में भी जारी रहा, वे महज 13 रन (24 गेंद, एक चौका) बनाने के बाद ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्‍टॉ को कैच थमा बैठे.विकेट पर अब राहुल और विराट की जोड़ी क्रीज पर थी.12 ओवर  के बाद एक छोर से बेन स्‍टोक्‍स और दूसरे छोर से सैम कुरेन को आक्रमण पर लाया गया.यह बदलाव कारगर रहा और स्‍टोक्‍स ने राहुल (13 रन, 24 गेंद, दो चौके) को विकेटकीपर बेयरस्‍टॉ से कैच करा दिया. 50 रन से पहले ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके थे.भारतीय टीम के 50 रन 15.5 ओवर में विराट कोहली के चौके के जरिये पूरे हुए.पारी के 20वें ओवर में कुरेन की गेंद पर इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने विराट के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू का रिव्‍यू लिया लेकिन गेंद की ऊंचाई ज्‍यादा होने के कारण फैसला उनके खिलाफ गया.पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी था और दूसरे छोर से कप्‍तान कोहली विकेट के पतन को देख रहे थे. टीम इंडिया का चौथा विकेट अजिंक्‍य रहाणे (2) के रूप में गिरा, जिन्‍होंने अत्‍यधिक रक्षात्‍मक होने का खामियाजा भुगता. रहाणे को सैम कुरेन ने विकेटकीपर बेयरस्‍टॉ से कैच कराया.रहाणे के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन को दिनेश कार्तिक के ऊपर भेजने का प्रयोग काम नहीं आया. अश्विन बेहद जोखिम लेकर खेलते नजर आए और 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाने के बाद एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्‍टॉ के दस्‍तानों में कैद हो गए. दिन की आखिरी क्षणों में लेग स्पिनर आदिल राशिद को आक्रमण पर लाया गया. कोहली और कार्तिक ने नाबाद रहते हुए दिन की समाप्ति पर स्‍कोर पांच विकेट पर 110 रन तक पहुंचा दिया. इंग्‍लैंड की ओर से स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने दो और स्‍टोक्‍स, एंडरसन व कुरेन ने एक -एक विकेट लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here