उपखंड के ग्राम लावा में शुक्रवार की देर शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग से एक कपडे की दुकान में रखा लाखों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया। एक घण्टे की कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग बुझाने तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के अनुसार लावा के मुख्य बाजार में इमरान खान की दुकान न्यू दूल्हा हाउस में अज्ञात कारणों से लगी आग से दुकान में रखे पटाखों व कपडों ने आग पकड ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पडौस के दुकानदारों ने दुकान से धमाकों की आवाज एवं धुंआ उठते देखकर तत्काल दुकान मालिक इमरान को फोन पर सूचित किया। दुकान मालिक इमरान ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर उंचा किया तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार बढती रही। ग्रामीणों ने तत्काल डिग्गी थाना पुलिस एवं मालपुरा नगरपालिका कार्यालय को दमकल के लिए सूचना दी। दमकल के लावा पहुंचने के बावजूद गलियों के संकरेपन की वजर से दुकान तक पहुंचने में काफी समय लग गया। काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग बुझने तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।