श्रीराम पंचायती धर्मशाला नवीन मंडी मालपुरा में सेवाभारती समिति मालपुरा के तहसीलस्तरीय कार्यालय का शुभारंभ किया गया। भारतीय परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम श्री गणेश जी, मां दुर्गा व प्रभु श्रीराम जी का मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से सर्वश्री धु्रवप्रसाद नामा व महावीर प्रसाद जैन, सूराशाही (संरक्षक), मधुसूदन पारीक (अध्यक्ष), रामगोपाल शर्मा (उपाध्यक्ष) सत्यनारायण गोवला (मंत्री), गोविंद नारायण विजय (कोषाध्यक्ष), वैद्य रमेशचंद्र शर्मा (संगठन मंत्री) द्वारा पूजन किया गया और तत्पश्चात सेवाभारती समिति मालपुरा के सदस्यों का सदस्यता नवीनीकरण किया गया। इस अवसर पर पुराने सदस्यों सर्वश्री शेर सिंह राजावत, त्रिलोक चंद विजय, डॉ राजकुमार गुप्ता, अजय पारीक, गिरिराज दहिया आदि के सदस्यता नवीनीकरण के साथ नवीन सदस्यों द्वारकाप्रसाद आगीवाल, रतन बेलारामानी, जगदीश विजय, योगेश स्वामी, हनुमान डोई आदि को नवीन सदस्यता दी गयी। कार्यक्रम में रामबाबू विजय, दीपक संगत आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सेवाभारती समिति मालपुरा के कार्यालयमंत्री का दायित्व सर्वसम्मति से जगदीश विजय को दिये जाने की घोषणा वैद्यरमेशचंद्र शर्मा(संगठन मंत्री)द्वारा की गई। उक्त जानकारी कार्यालय मंत्री श्री जगदीश विजय द्वारा दी गयी है।