विश्व हिन्दू परिषद् मालपुरा इकाई उपाध्यक्ष श्रीमती मालविका सिंह एवं टोरडी सरपंच ठा. हेमेंद्र सिंह ने पुरानी तहसील मालपुरा में प्राचीन भेरूजी मंदिर के दर्शन कर सामुदायिक भवन परिसर में बने नवीन जिम का उदघाटन किया। इस अवसर पर सरपंच ठा. हेमेंद्र सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही देश के विकास में अहम भागीदारी निभा सकता है। अगर तन स्वस्थ होगा तो मन भी स्वस्थ होगा और मन स्वस्थ होगा तो निर्माण की प्रक्रिया स्वत: शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ा है जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। एक तंदुरूस्त युवा ही समाज के निर्माण में अहम भागीदारी कर सकता है, इस अवसर पर स्मृति चिन्ह् भेंट कर विश्व हिन्दू परिषद् मालपुरा इकाई उपाध्यक्ष श्रीमती मालविका सिंह एवं टोरडी सरपंच ठा. हेमेंद्र सिंह का अभिनंदन किया गया।