माहेश्वरी समाज ने उत्पत्ति दिवस महेश नवमी शुक्रवार को जयन्ती समारोह का शुभारम्भ किया। समाज के मिडीया प्रभारी अरुण काबरा ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए 3 दिवसीय आयोजन ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 3 से 10 वर्ष के बालक, बालिका वर्ग के लिये फैंसी ड्रेस, 10 वर्ष से 25 वर्ष के लिये भजन पर नृत्य एवं 25 वर्ष से अधिक के लिये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सभी प्रविष्ठियां मोबाइल पर भेजी जाएगी। समाज अध्यक्ष सुनील परतानी ने बताया कि प्रथम व द्वितीय विजेता को समाज की ओर से पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया गया है। तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंृखला में पहले दिन छोटे बच्चों की ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें बहुत सारी प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। निर्णायक समिति ने सर्वसम्मति से यश काबरा को प्रथम एवं दीवित बिड़ला को द्वितीय स्थान पर खने का निर्णय लिया। यश काबरा ने भगवान महेश का रूप बनाया था एवं कल्याण मयी शिव सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण बागला एवं माहेश्वरी समाज अध्यक्ष सुनील जी परतानी ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विजेता एवं उपविजेता को बधाई दी।