पचेवर धर्मार्थ गौशाला में संजय एण्ड ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन जयपुर के द्वारा गौशाला में लाखों रुपये की लागत से चारा गोदाम का निर्माण करवाया गया है। जिसका संजय अग्रवाल सीईओ एण्ड एमडी एयू स्माल फ़ाइनेंस बैंक के द्वारा लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने बताया कि पचेवर धर्मार्थ गौशाला में चारा गोदाम निर्माण के साथ ही गायों के लिए सुसज्जित व्यवस्था की जाएगी उन्होने ने कहा कि गाय की रक्षा करना प्रत्येक मानव का धर्म है। सनातन धर्म में गाय को माता के समान माना गया है।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रमेश चंद टेलर ,सचिव राधेश्याम लक्षकार ,जगदीश सिंह दरोगा ,कमलेश लक्षकार ,हरीश चंद्र पाराशर अन्य मौजूद रहे।