आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की पालना के लिए सीआईएसएफ व पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया। थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया कि चुनावों के दौरान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने के साथ-साथ त्यौंहारों के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने एवं किसी भी हालात से निपटने के लिए सीआईएसएफ व पुलिस के जवानों ने फ्लैगमार्च किया। थानाधिकारी नवनीत व्यास के नेतृत्व में देवली से आए सीआईएसएफ के सीआई जसवंत सिंह सहित जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू किया। जो थाने से शुरू होकर सुभाष सर्किल, गांधीपार्क, माणक चौक, सादात मौहल्ला, ट्रक स्टैण्ड, टोडा रोड सहित अन्य इलाकों से होकर निकला। थानाधिकारी व्यास ने बताया कि दशहरे के जुलूस के दौरान शहर में पर्याप्त जाब्ते की तैनातगी की जाएगी तथा सभी प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती जाएगी।