डिग्गी-नुक्कड़ रोड (3 किमी) पर वृक्षारोपण कार्य में कार्यकारी एजेन्सी पीडब्लूडी मालपुरा द्वारा 6.62 लाख रु के फर्जी भुगतान किए जाने का एक रोचक मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों की ओर से उपखंड अधिकारी आर के वर्मा व पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता आर डी मीणा को शिकायत प्रस्तुत कर मामले से अवगत करवाया गया है।शिकायती पत्र में अवगत करवाया गया है कि ग्राम डिग्गी में कार्यालय सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड पचेवर मालपुरा टोंक के आदेश क्रमांक 409 दिनांक 6/6/2020 द्वारा वृक्षारोपण हेतु अनापति प्रदान करने पर हेल्प ऑफ हयूमिनिटी गु्रप डिग्गी द्वारा डिग्गी-नुक्कड रोड (3 किमी) पर वृक्षारोपण कार्य दिनांक 5 जुलाई 2020 को किया गया जिसकी शुरुआत समारोहपूर्वक तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरिया व हीरालाल थाना प्रभारी डिग्गी विजयनारायण शर्मा उपसरपंच ग्राम पंचायत डिग्गी व डिग्गी ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा डिग्गी के आम नागरिकों के साथ की गई इस वृक्षारोपण कार्य के समस्त खर्च का वहन हेल्प ऑफ हयूमिनिटी गु्रप डिग्गी के सदस्यों द्वारा किया गया था। इसके बाद पीडब्लूडी मालपुरा द्वारा डिग्गी ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्य के अन्तर्गत डिग्गी से नुक्कड रोड पर वृक्षारोपण कार्य का फर्जी आवंटन स्वीकृत कर (स्वीकृति क्रमांक 8503 दिनांक 12/07/2020) कर लगभग 6.62 लाख रु की स्वीकृति जारी की गई थी जिसमें से मस्टर रोल नं. 15509 से 15512 तक कुल 72 हजार 974 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उक्त रोड पर वर्तमान तिथी तक किसी भी प्रकार का वृक्षारोपण कार्य ग्राम पंचायत डिग्गी व पीडब्लूडी मालपुरा द्वारा नहीं किया गया है। उक्त फर्जीवाडे की शिकायत ग्राम पंचायत डिग्गी को करने पर ग्राम पंचायत डिग्गी द्वारा आदेश क्रमांक 30 दिनांक 07/07/2022 द्वारा स्पष्टीकरण कर बताया गया कि उक्त कार्य की कार्यकारी एजेन्सी पीडब्लूडी मालपुरा है तथा समस्त फर्जी भुगतान का सम्बन्ध भी पीडब्लूडी मालपुरा में ही बताया गया है। ग्रामीणों ने उक्त फर्जी कार्य को निरस्त करवाकर उठाए गए भुगतान की रिकवरी करवाए जाने तथा फर्जीवाडा करने वाले सम्बन्धित व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। एसडीएम वर्मा ने मामले की जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया है।