जाट समाज की बैठक में 20वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए अध्यक्ष चुने गए टांडी

0
59
In the meeting of Jat society, Tandi was elected president for the 20th mass marriage conference
In the meeting of Jat society, Tandi was elected president for the 20th mass marriage conference

जाट धर्मशाला डिग्गी, में जाट समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित समिति जिला टोंक की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसे सर्वसम्मति निर्णय लिया गया है कि देवली तहसील से 20 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए जाट समाज का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवराज टांडी कोटडा को नियुक्ति किया गया है। इस अवसर पर 19 वां जाट समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन के उपाध्यक्ष नानू लाल भारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इस मोके पर रामलाल बगडिया, छीतर लाल ताखर, जाट धर्मशाला अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी पूर्व सरपंच, उम्मेद सिंह दगोलिया, मंत्री रामकरण बुगालिया, रामधन जावल्या पीपलू, कजोड खेड़ा, चोथमल नागा, कुभाराम सरूडिया, रामचंद्र बुरी, प्रहलाद दगोलिया, मुकेश खादवाल, हनुमान पराना, गिरिराज निठारवाल, बद्री दोहण, हजारी भाडवाल, सत्यनारायण सरूडिया, रामनारायण सरूडिया, बाबूजी सत्यनारायण दहिया, रामकरण कुड़ी, सुरजकरण फकोडिया, जगदीश धान्धा, सुखलाल ताखर, नाथू लाल डाबला, जीतराम धान्धा, हिरालाल बुगालिया, जगदीश गढवाल, बन्ना खुडालिया, राजाराम जैलवाल, हेमराज डारडा, चरणसिंह देवली, राजेश टांडी, गोपाल भलुडिया, नन्दकिशोर बेनिवाल, पूर्णमल भावती, बद्री खाकण, शिशुपाल टांडी आदि समाज के लोग मोजूद रहे। यह जानकारी समिति के रामधन जावल्या पीपलू ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here