38 ग्राम पंचायतों में 285 सरपंच प्रत्याशी व 862 वार्डपंच प्रत्याशी मैदान में

0
119

पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले सरपंच व वार्ड पंचो के चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को जहां नामांकन किए गए वहीं मंगलवार को नामांकनों की जांच की गई। मैदान में रहे सरपंच व पंच के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। दिनभर नाम वापसी को लेकर समर्थन में बैठने की मान-मनुहार चलती रही। यहां नामांकनों की जांच होने के बाद प्रत्याशियों ने जीत के समीकरण लगाने शुरू कर दिए। तीन बजे बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होने पर प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं। दिनभर पंचायत मुख्यालय पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का मेला लगा रहा। चुनाव चिन्हों की सूचियां देखने वालों की भीड़ लग गई। यहां 29 जनवरी को 167 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 52 हजार 473 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 73 हजार 669 महिला मतदाता व 78 हजार 804 पुरुष मतदाता है। निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि 38 ग्राम पंचायत में 38 सरपंच व 446 वार्ड पंचों के चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव के लिए 4 सेक्टर अधिकारी लगाए गए हैं।पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत मंगलवार को तीसरे चरण में मालपुरा पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी के बाद सरपंच पद के लिए 285 तथा पंच पद के लिए 862 प्रत्याशी मैदान में रहे। इस दौरान चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here