सज्जनों की संगत करे तो जीवन बन जाएगा सतसंग:संत श्री आनन्द दास

0
91
If you follow the gentlemen, life will become a satsang: Sant Shri Anand Das
If you follow the gentlemen, life will become a satsang: Sant Shri Anand Das

मालपुरा में आयोजित सात दिवसीय सत्संग आयोजन का सोमवार को समारोहपूर्वक समापनकिया गया। सेवाभारती समिति, गीताप्रचारमंडल और वाल्मीकि युवा मंडल मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में गीताप्रचारक श्री सत्संग आनंद दास जी के द्वारा सात दिवसीय सत्संग का शिवमन्दिर मालपुरा में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक निरंतर चले सत्संग का सोमवार को समापन किया गया। इस अवसर पर शिव परिवार, महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र और श्रीकृष्ण भगवान के विग्रह तथा श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ सत्संग का शुभारंभ और अंत में सामूहिक आरती के साथ समापन हुआ। आरती के पश्चात सेवाभारती और युवा मंडल द्वारा गीताप्रचारक श्री सत्संग आनंद दास जी का शॉल-श्रीफल-माला के साथ दक्षिणा भेंट कर सुंदर एवं ज्ञान-भक्तिमय सत्संग सुनाने पर सम्मान पूवर्क विदाई दी गई। सतसंग में वाल्मीकि कालोनी के बुजुर्गो, महिलाओं और युवाओं के साथ शहर के लोगों की भी अच्छी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here