18 सेक्शन के 1600 से अधिक विद्यार्थी स्माइल कार्यक्रम से जुडे
राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा ने ऑनलाइन शिक्षण में भी अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
यह भी देखे :-फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत “हरमेढ़ पर पेड़” कार्यक्रम का किया आयोजन
कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं नही लग रही है उन्हें स्माइल 3.0 प्रोग्राम के तहत घर पर ही उच्च स्तरीय मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
यह भी देखे :-भगवान गणेश को दिया जलमंदिर व चुग्गाघर के लोकार्पण समारोह का निमंत्रण
प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 18 सेक्शन और 1600 से ज्यादा बच्चे नामांकित है जिन्हें स्माइल प्रोग्राम से जोड़ा गया है जिससे वे घर बैठे ही अपनी पढाई सुचारू ढंग से कर रहे है। विद्यालय से अब तक 1200 से ज्यादा छात्र क्विज प्रोग्राम से जुड चुके है।
यह भी देखे :- राजकीय महाविद्यालय मालपुरा ने जारी की द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए प्रवेश सूचना