उमस और भीषण गर्मी में त्रस्त कर रही मनमानी, बिजली कटौती से ग्रामीणो में भारी आक्रोश

0
290
बिजली कटौती से ग्रामीणो में भारी आक्रोश
बिजली कटौती से ग्रामीणो में भारी आक्रोश

मानसून में हो रही देरी से ठीक पहले पड रही भीषण गर्मी व उमस से जहां आमजन का हाल बेहाल है, उस पर अघोषित विद्युत कटौती कोढ में खाज का काम कर रही है।

यह भी देखे :- विधायक चौधरी ने क्षेत्र को गौरान्वित करने वाले आरएएस शर्मा को गले लगाकर दी बधाई

मालपुरा उपखंड क्षेत्र में उमस भरी गर्मी के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती से आमजन की रातों की नींद और दिन का सुकून गायब हो गया है। ग्रामीणांचल में अघोषित बिजली कटौती का यह आलम है कि घण्टों तक बिजली गुल रहती है तथा विद्युत निगम के अधिकारी, कर्मचारी व लाइनमैन आम आदमी का फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझते है।

 भीषण गर्मी व उमस से परेशान लोग सोने की बजाय सडक या छत पर टहल कर रात बिताने को मजबूर हैं। जिसके चलते ग्रामीणो में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणो ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी आमजन पर भारी पड रही है। लम्बे समय से पदों पर जमे अधिकारी कर्मचारी इतने बेखौफ हो गए है कि उन्हें किसी का डर नहीं है, लगातार बिजली कटौती व अधिकारियों की मनमानी से आमजन का गुस्सा दोगुना हो गया है।

यह भी देखे :-शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता:थानाधिकारी विश्रोई

 ग्रामीण के लोगो में  विद्युत की कटौती बंद नही होने की दशा में आंदोलन की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है, ग्रामीणो ने बीती रात एसडीएम के आवास के बाहर पहुंच कर विद्युत कटौती की शिकायत से अवगत कराया था।

यह भी देखे :- छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जलमंदिर व चुग्गाघर का हुआ शुभारंभ

आमजन की ओर से मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी को भी इस भारी कटौती से अवगत करवाया गया है, लगातार दिनरात ही रही भारी कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुष भारी आक्रोशित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here