केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने पश्चिमी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीत के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत की। प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी सोशल मिडिया डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में 14 से 18 नवम्बर के मध्य आयोजित हो रहे पश्चिमी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 नवम्बर को दोपहर से 15 नवम्बर दोपहर तक वॉलीबॉल (शूटिंग, वॉलीबॉल (स्मैशिंग), टेबल टेनिस, डिस्क थ्रो. फुटबॉल, बैडमिंटन, दौड़ एवं बॉस्केट बॉल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। वॉलीबॉल (स्मेशिंग) में सी एस डब्ल्यू आर आई, अविकानगर, ने केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई को हराकर जीत हासिल की एवं वॉलीबॉल शूटिंग में अविकानगर ने राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर को हराकर जीत हासिल की। इसी जीत के क्रम में अविकानगर संस्थान ने फुटबॉल में चरागाह एवं चारा अनुसंधान संरथान, झांसी को हराया। इसी प्रकार वॉलीबॉल स्मैशिंग में कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर एवं केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा, शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर तथा आई सी ए आर मुख्यालय नई दिल्ली एवं अटारी जोधपुर विजेता रहे। वॉलीबॉल शूटिंग में केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर, काजरी जोधपुर, चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी, आई सी ए आर मुख्यालय नई दिल्ली ने जीत हासिल की। कबड्डी में चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी, एवं कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर, केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई ने विजय हासिल की। बास्केटबॉल में काजरी जोधपुर ने विजय हासिल की टेबिल टेनिस में पुष्प विज्ञान अनुसंधान निदेशालय, पुणे, सिरकोट मुंबई एवं तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने जीत दर्ज की। इसी तरह बैडमिंटन में केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर, आईसीएआर मुख्यालय नई दिल्ली, पुष्पविज्ञान अनुसंधान निदेशालय पुणे, केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई एवं प्याज लहसुन अनुसंधान निदेशालय पुणे ने जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के तत्वाधान में केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में पश्चिम क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सात राज्यों के 600 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न राज्यों से आई टीमों में शामिल खिलाडी अपने अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है जिसे देखने के लिए भारी तादात में खेलप्रेमी उमड रहे है।