आगामी दिनों में त्यौंहारों के मद्देनजर प्रशिक्षु आरपीएस हर्षित शर्मा की अध्यक्षता में थाना परिसर में देर शाम को शांति समिति, सीएलजी एवं एकता मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने सभी सदस्यों को आगामी दिनों में आने वाले होली व शब-ए-बारात पर्व की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि आगामी दिनों में दोनों ही समुदायों के त्यौंहारों का अवसर है, दोनों पक्षों को आपसी सौहार्द्र बढाने के लिए भावनाओं का सम्मान रखने की जरूरत है।
यह भी देखे :-
राजकीय महाविद्यालय में आनन्दम दिवस का आयोजन
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से प्राप्त गाइडलाइन की पालना में घरों में रहकर त्यौंहार मनाए जाने की अपील की। शर्मा ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना महामारी का बढता प्रकोप अत्यंत चिंता का विषय बना हुआ है ऐसे में में आवश्यक सावधानियां बरते जाने की जरूरत है। राज्य सरकार की ओर से भी सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए है। ऐसे में शांति समिति, सीएलजी एवं एकता मंच के सदस्यों का दायित्व और अधिक बढ जाता है, सदस्य अपने आस-पास के लोगों से समझाईश कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से त्यौंहार मनाए जाने के लिए प्रेरित करे। थानाधिकारी गोपाल सिंह ने सभी सदस्यों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा जताई तथा कहा कि गाइडलाइन की पालना नहीं करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सदस्यों की ओर से त्यौंहारों पर विभागों की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के लिए अधिकारियों को पाबंद किए जाने का सुझाव दिया।