हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
54
malpura

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 65 वी माध्य /उच्च माध्यमिक बिद्यालयी हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य गिरधर सिंह जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि निर्णायक गणेश माहेश्वरी प्रधानाचार्य राजपुरा डॉ जसवंत ने किया

malpura

इस अवसर पर अपना उध्बोधन देते हुए गिरधर सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले साथ ही कोरोना गाइड लाइन की भी सख्ती से पालना करे मास्क का उपयोग अवश्य करे

इंचार्ज वरिष्ठ व्याख्याता दीपक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉ राजकुमार वर्मा भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जगदीश गुर्जर ने किया शारीरिक शिक्षक भंवर नरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 19 वर्ष में 6 टीम छात्रों की व 4 छात्राओं की एवम 17 वर्ष में 14 टीम छात्रों की एवम 3 टीम छात्राओं की भाग ले रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here