सेवाभारती समिति मालपुरा के तत्वावधान में सामाजिक समरसता आयाम के अंतर्गत विजयवर्गीय सेवा सदन मालपुरा में 1100 (6 से 10 वर्षीय) कन्याओं के विशाल सामूहिक कन्यापूजन आयोजन के रूप में मालपुरा शहर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा व भव्य सामूहिक कन्यापूजन कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप संपन्न हुआ ।
इस आयोजन में मालपुरा के समस्त हिन्दू समाज द्वारा समस्त जाति-समाजों की कन्याओं का शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सनातन धर्म की परंपरा व विधिविधान के अनुसार नवदुर्गा का रूप मानते हुए ससम्मान शास्त्रोक्त रीति से कन्या पूजन कार्यक्रम के रूप में मां दुर्गा का आराधना पर्व मनाया गया।
भव्य मंच पर विराजमान दुर्गा माता के चित्र के साथ सुसज्जित देवमंच पर सेवाभारती समिति के अध्यक्ष श्री मधुसूदन पारीक एवं मुख्य संयोजक श्री रतन बेलारामानी के साथ उपस्थित जोडों द्वारा पूजन कर दुर्गा माता की आरती के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ।
तत्पश्चात् आगंतुक सभी कन्याओं का कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर आते ही सेवा भारती समिति व आयोजन समिति के सदस्यों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा फूलमाला और दुपट्टा पहना कर बारात की तरह गाजे बाजे के साथ स्वागत -सत्कार किया गया।
तत्पश्चात् कन्याओं को कुर्सियों पर बैठाकर पूजकजोड़ों द्वारा कन्याओं के चरणप्रक्षालन व तिलक लगाकर कलावा/मौली बांध कर भोजन करवाया गया।भोजन के पश्चात दक्षिणा,फल व खिलौने के साथ कन्याओं को विदाई दी गयी।
आयोजन में विधायक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती राधादेवी चौधरी,उपखंड अधिकारी महोदय की धर्मपत्नी एवं नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनिया मनीष सोनी ने भी पूजकजोड़ों के साथ उपस्थित होकर कन्याओं का पूजन किया ।
उल्लेखनीय है कि इस धार्मिक-सामाजिक आयोजन के लिए मालपुरा के नागरिकों में अत्यंत उत्साह व उमंग के साथ उत्सवी जोश भरा दिखाई दे रहा था।व्यास सर्कल,सुभाष सर्कल पर तथा श्री राम पंचायती धर्मशाला के सामने स्वागत द्वार लगाकर एवं रंगोली सजाकर नवदुर्गाओं के स्वागत के साथ ही आयोजन स्थल को भी दुल्हन की तरह सजाया गया। विशाल मंच पर मां दुर्गा की फूलबंगला झांकी व नवदुर्गा के सजीव स्वरूपों में मनमोहक झांकी के साथ महिलाओं द्वारा सत्संग आयोजन भी किया गया।
सेवाभारती समिति के अध्यक्ष श्री मधुसूदन पारीक व आयोजन समिति के मुख्य संयोजक श्री रतन बेलारामानी के अनुसार मालपुरा के इतिहास में समस्त हिन्दू समाज द्वारा समस्त जाति-समाजों की कन्याओं के पूजन के रूप में एक स्थान पर एक साथ सामाजिक समरसता का अनोखा एवं ऐतिहासिक आयोजन पहली बार संपन्न हुआ है।
आयोजन समिति ने मालपुरा शहर के सनातन धर्मावलंबी गणमान्य नागरिकों को इस आयोजन में तनमनध़न से सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उक्त जानकारी मधुसूदन पारीक (अध्यक्ष सेवाभारती) एवं रतन बेलारामानी (मुख्य संयोजक आयोजन समिति) द्वारा संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।