चिकित्सा विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ द्वारा चीन से मेडिकल पढाई कर रहे विद्यार्थियों के मालपुरा आने पर सभी विद्यार्थियों एवं उनके साथ रह रहे परिजनों के घर जाकर कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को टीम सदस्यों के रूप में सीएचसी मालपुरा से डॉ. नरेन्द्र कुमार वर्मा व डॉ. नासिर , मेल नर्स प्रथम जगदीश मीणा द्वारा की गई। इस अवसर पर दूदू रोड स्थित सौरभ चौधरी व उनके परिवार के सदस्यों एवं मौहल्ला सादात टोडा रोड मालपुरा निवासी मोहम्मद अनस, मोहम्मद अयाज, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इकरम, मोहम्मद शाहिद व मोहम्मद सकलैन एवं उनके परिजनों की स्क्रीनिंग उनके आवास पर पहुंचकर की। जहां सभी के रक्त नमूने लिए गए। जांच के दौरान किसी का स्वास्थ्य विपरीत नहीं पाया गया तथा सभी स्वस्थ पाए गए।