चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल टीम हेल्थ टीम के सुनील खारवाल ने राउप्रावि आर्दशनगर मालपुरा में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की व बच्चों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया। उनके आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां दी। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद थे।