विजयवर्गीय समाज स्थानीय सभा मालपुरा के नवीन अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुनाव बीती रात विजयवर्गीय सेवा सदन में सम्पन्न हुए। विजयवर्गीय युवा समिति एवं भाजपा शहर मण्डल मालपुरा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश विजय ने सदन में सामाजिक संगठनों में चुनावों का बहिष्कार करते हुए निर्विरोध तरीके से अध्यक्ष के मनोनयन का प्रस्ताव रखा। पूर्व अध्यक्ष स्थानीय सभा कृष्णबिहारी विजय पीपलू ने नवीन अध्यक्ष कैसा होना चाहिए विषय पर प्रकाश डाला। विजयशंकर विजय डूंगरी ने सामाजिक पदों पर चुनाव होना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निर्विरोध अध्यक्ष के मनोनयन की बात रखी। सभी समाज बन्धुओं ने सर्व सहमति से चयन करने की बात मानते हुए सदन की कार्यवाही प्रारम्भ की। नवरतन विजय पूर्व अध्यक्ष कपडा व्यापार मण्डल मालपुरा ने सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के लिए हनुमान विजय के नाम पर प्रस्ताव रखा और कहा कि पिछले सभी कार्यकाल में हनुमान प्रसाद विजय महामन्त्री के रूप में समाज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इन्हें सामाजिक व्यवस्थाओं का अच्छा अनुभव भी हैं एवं अब तक समाज में इनका सकारात्मक सहयोग रहा हैं। अनुभव एवं सेवाओं के आधार पर समाज को एक बार अवसर हनुमान प्रसाद विजय को ही प्रदान करना चाहिए। इस प्रस्ताव की सदन में उपस्थित लोगों ने सहमति प्रदान की। निर्वाचन अधिकारी कृष्णगोपाल विजय मधुर, हेमराज विजय ने हनुमान विजय के निर्विरोध चुनाव की घोषणा करते हुए इसे समाज की ओर से अनूठी पहल बताया। पूर्व अध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठजन मुरलीधर विजयवर्गीय ने नवीन अध्यक्ष हनुमानप्रसाद को नवीन अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई। नवीन अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर समाज हित में अच्छे कार्य करवाए जाऐंगे और समाज सदन की मीटिंग में जो भी निर्णय होगा उसी अनुरूप वो कार्य करेंगे। उन्होंने समस्त समाज बन्धुओं का उन पर विश्वास व्यक्त करने पर आभार जताया एवं शांति से हुए निर्विरोध मनोनयन को अच्छी व एकता की मिसाल बताया। विजय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही चुनाव अधिकारियों का आभार जताया। मुरलीधर विजय, नवरतन विजय, कृष्णबिहारी विजय, दिनेश विजय, कैलाश अजमेरी, रामअवतार कापडी, ओमप्रकाश बोरा, अमित डिग्गी, कन्हैयालाल हाथकी, रोहन बोरा, मनीष चांदसेन, राधामोहन राजपुरा, अक्षय राजपुरा, सीताराम डालमिया, सुरेश टहला, रामजीलाल बोरा, गणेश बम्बोरी, रतन राणोली, गोपाल सरसेना, रामरतन गिरदावर, सत्यनारायण पथराज, कृष्णगोपाल चौधरी, सुरेश गनवर, अम्बिका प्रसाद, गिरराज बिचून, प्रदीप पाटौदी, रमेश बिचून, मुकेश देशमी, दिनेश सिंधोलिया, मुकेश टहला, मोहनलाल डिग्गी, रामचरण निमेडा, अशोक बिचून, अमित राजपुरा, गोविन्द राजपुरा, रामबाबु क्याल, बलराम डांस, रामबाबु चांदसेन,  सहित सभी समाज बन्धुओं ने नवीन अध्यक्ष को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here